Interesting Fact:विज्ञान तथ्य (Science Facts In Hindi)

         Interesting Fact:विज्ञान तथ्य (Science Facts In Hindi)

हेलो दोस्तों स्वागत बार फिर से मेरी वेबसाइट Mazedar Fact में दोस्तों आज हम लोग बात करेंगे कुछ विज्ञान के रहस्यमयी तत्थ्यो को दोस्तों आज की पोस्ट काफी मज़ेदार होने वाली है | तो दोस्तों चलिए स्टार्ट करते है |

Science Facts In Hindi: 

दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही मज़ेदार है तो दोस्तों पोस्ट को पूरा पढ़िए आज विज्ञानं की बहुत सी रहस्मयी बातो से पर्दा हटाने वाले है | दोस्तों विज्ञानं एक ऐसा टॉपिक है | जिसमे बहुत सरे ऐसे रहस्य है जिन्हे सुन कर आपके होश उड़ जायेंगे दोस्तों बता दू की विज्ञानं में ऐसे बहुत सरे अबिष्कार हो चुके है और हो रहे है | जिससे मानव जीवन को सरल करने का उपाए है ये विज्ञानं है | 

Interesting Fact:विज्ञान तथ्य (Science Facts In Hindi)

Science Amazing Fact :


  • पानी में नमक डालने पर पानी का स्तर नीचे हो जाता है ?
दोस्तों जब हम एक ग्लास में पानी लेते है और उसमे एक मुट्ठी नमक डाल देते है तो पानी का स्तर नीचे हो जाता है | क्या आपको पता है ये क्यो और कैसे होता है | नहीं पता तो दोस्तों चिंता की कोई बात नहीं है में आपको बता देता हु की ऐसा क्यो होता है और क्या करण है ऐसा होने का 
दोस्तों जब हम पानी में नमक डालते  का आयतन 2% घट  जाता है | तो दोस्तों इसका एक ही कारण है की जब हम पानी में नमक डालते है तो पानी के Solvent Molecule विखंडित आयन के आस-पास के क्षेत्र में अधिक सुव्यवस्थित हो जाते हैं। तो दोस्तों यही कारण है की जब हम पानी में नमक  तो पानी का सस्तर काम क्यो हो जाता है | 

  • बिजली क्यो चमकती है ?

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की आखिर बिजली क्यो चमकती है | दोस्तों अगर आप नहीं जानते है तो में बता देता हु की बिजली क्यो चमकती है | दोस्तों ज्यादा तर बिजली बारिश के मौसम में ही चमकती है | दोस्तों जब बारिश होती है तो पानी के छोटे छोटे टुकड़े में वायु के संपर्क से रगड़न के कारण कुछ बदलो में Negative Charge और कुछ बदलो में Positive Charge उत्पन्न हो जाता है | दोस्तों जब ये Negative और Positive Charge एक दूसरे के पास आते है तो इनमे बहुत सरे वोल्टेज का विभान्तर पैदा होता है | दोस्तों ज्यादा विभान्तर होने के कारण इनके बीच  में एक विद्युत धारा बहने लगती है | और इससे ही प्रकाश की एक रेखा पैदा होती है जिसे हम लोग आप भाषा में बिजली का चमकना  कहते है | दोस्तों इस प्रकार से बिजली चमकती है | 

  • कुछ धातुएं पानी के संपर्क में आने पर उनमे विस्फोट क्यो होता है ?

दोस्तों कुछ ऐसी धातुएं होती है जो पानी के संपर्क में आने से उन धातुओं में विस्फोट उत्पन्न हो जाता है | ऐसा क्यो होता है और किन किन धातुओं में विस्फोट होता है पानी के संपर्क में आने पर 
दोस्तों कुछ धातुएं है जो वायु के संपर्क में आने पर बो  Oxidized हो जाती है | क्यो की ये धातुएं बहुत ज्यादा क्रियाशील होती है | दोस्तों इन धातुओं में पोटेशियम ,सोडियम ,लिथियम ,रुबिडियम ,सीजियम ये प्रमुख धातु होती है | दोस्तों इन धातुओं को पानी के संपर्क में लेन से विस्फोट हो जाता है | दोस्तों ये सभी धातुएं क्षारीय धातु है दोस्तों इनकी बहरी कक्षा में सिर्फ एक इलेक्ट्रान होता है | दोस्तों एक इलेक्ट्रान होंने के कारण ते इलेक्ट्रान को त्याग देती है आसानी से और बाकि सभी धातुओं  को मिलकर एक बांड बना लेती है | 

Conclusion ---

दोस्तों कैसी लगी आपको ये पोस्ट कमेंट में जरूर बताये दोस्तों ऐसी ही और Integrating पोस्ट पड़ने के लिए वेल आइकॉन को दबा ले ताकि जब भी कोई पोस्ट दालु तो आप तक निटिफिकेशन पहुंच जाये दोस्तों आपको और किस टॉपिक पर पोस्ट चाहिए आप कमेंट में बता सकते है 
तो दोस्तों आज के लिए सिर्फ इतना ही अगली पोस्ट में फिर मुलाकात होगी तब तक के लिए धन्यवाद 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.