फ़ोन हीट होने से कैसे बचाये (Phone Heating Problem)

 फ़ोन हीट होने से कैसे बचाये (How to prevent phone from overheating?) Phone Heating Problem 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से मेरी वेबसाइट Mazedar Facts में दोस्तों आज हम बात करने बाले है | 
Phone Heating Problem के बारे में दोस्तों और बात करेंगे की हम अपने फोन को Overheating से कैसे बचाये तो दोस्तों स्टार्ट करते है | दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आएगी तो दोस्तों स्टार्ट करते है | 

                                               Phone Heating Problem 

दोस्तों आज कल इलेक्ट्रॉनिक चीज़ो का चलन कुछ ज्यादा हो गया है | दोस्तों में आपको बता दू जी जब हम इलेक्ट्रॉनिक कोई भी प्रोडक्ट को उपयोग करते है तो जाहिर सी बात है | की कोई न कोई खराबी होना संभव है जैसे की एक example देता हु मोबाइल का दोस्तों आज हमने उसी की बात की है की जब हम फ़ोन का उपयोग करते है तो हमारा फ़ोन इतना गर्म किउ हो जाता है |( Phone Heating Problem ) दोस्तों आज उसी के बारे में बात करने जा रहे है की हम अपने फ़ोन को heat  होने से कैसे बचाये | 


Phone Heating Problem

                                                             Phone Heating Problem 

Why Does Mobile Phone Heat Up (मोबाइल फ़ोन हीट क्यों होता है )

दोस्तों आपको सायद पता नहीं होगा की हम लोगो का फ़ोन हीट किउ होता है | दोस्तों अगर आपको पता नहीं है तो में बता देता हु की आखिर मेरा फ़ोन हीट किओ होता है | दोस्तों दुनिया में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट हो कुछ भी हो बो सब हीट करते ही है न की सिर्फ फ़ोन दोस्तों फ़ोन हीट होने कई कारण है दोस्तों में आपको एक एक कारण बताऊंगा जिससे आपका फ़ोन हीट होने से बचाया जा सके | 

                              फ़ोन हीट होने के कारण 

दोस्तों फ़ोन हीट होने कई कारण है में आपको एक एक बताता हु तो दोस्तों आपको स्टेप फॉलो करना होगा तभी आप अपने फ़ोन को हीट होने से बचा सकते है पहले कारण  जानते है की फ़ोन किन किन चीज़ो से हीट होता है उसके बाद फ़ोन हीट न होने का उपाए बताऊंगा | 
 

1. बैकग्राउंड एप्प्स 

दोस्तों आप सब लोग बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे की बैकग्रॉउंड अप्प्स से मेरा क्या मतलब है आपदोस्तों आज कल हम लोगो के पास स्मार्ट फोन्स आ चुके है तो हम लोग बहुत ही लापरवाही से काम करते है जैसे की बैकग्राउंड आपस में क्र लेते है जिससे आप मल्टीपल वर्क कर सके उसी के चक्कर में आप ये भूल जाते है की इतने आप बैकग्राउंड में करेंगे तो हुमैरा फोन का क्या होगा आप लोग सायद ये कभी नहीं सोचा होगा दोस्तों बीएस इसी बजा ह से हमारा फ़ोन हीट होने लगता है कारण  यह है की हम लोग काफी सरे आप ओपन करके बैकग्राउंड में छोड़ देते है जिससे आपकी बैटरी तो जल्दी जाती है उसके साथ आपके फोन का तापमान बढ़ता है जिससे आपका फ़ोन हीट होने लगता है | तो दोस्तों आप जब किसी अप्प का उपयोग नहीं करना हो तो अप्प बैकग्राउंड से उस आप को क्लीन कर दिया करे | 

2. इंटरनेट 

दोस्तों दूसरा कारण है इंटरनेट दोस्तों ये कारन भी बहुत होता है की जब आप कोई नेट यूजर का नेट उपयोग करते है जिसे आपका फ़ोन धीमा चलत है | और आपके फ़ोन की बैटरी खपत बहुत जल्दी हो रही है तो इसकी बजह से भी आपका फ़ोन हीट होने लागत है | 

3. मोबाइल गेम्स 

दोस्तों आपके फ़ोन हीट होने का एक बहुत बड़ा कारण भी हो सकता है बो कारण है गेम्स दोस्तों अब आप सोच हे होंगे की गेम्स खेलने से फ़ोन हीट होने का क्या सम्बन्ध है | दोस्तों सम्बन्ध बहुत बड़ा है दोस्तों अपने देखा होगा जब कोई गेम्स हम डाउनलोड करते है | तो गेम्स की कुछ कंडीशंस होती है | जैसे की फ़ोन की रैम ,ग्रफिक कार्ड ,प्रोसेसर और भी बहुत सरे कंडीशंस होते है दोस्तों जब हम गेम्स ओपन करते है तो इन सब को एक साथ अच्छी परफॉर्मेंस देनी होती है | जिसके कारण हमारा फ़ोन का बैटरी जल्दी ख़त्म होने लगती है और हमारा फ़ोन हीट होने लगता  है 

                             Phone Heating Solution 

  • दोस्तों फ़ोन को हीट होने से बचने के लिए आपको अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को काम करना होगा जिससे आपकी बैटरी की खपत काम होगी उससे आपका फ़ोन हीट नहीं होगा | 
  • दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन को धुप में प्रयोग करते है | तो दोस्तों जाहिर सी  भी प्रॉडक्ट हो सब हीट करने लगेगा तो दोस्तों आपको ध्यान देना है की आपको ज्यादा धूप  में प्रयोग काम से काम करे इससे आप अपना फ़ोन को हीट करने से रोक सकते है | 
  • दोस्तों फ़ोन में गेम बहुत काम खेलना चाहिए क्युकि ज्यादा गेम्स खेलने से भी फ़ोन हीट हो सकता है |

Conclusion 

दोस्तों आज मेने इस पोस्ट में Phone Heating Problem  के बारे में बताया की आप अपने फ़ोन को हीट होने से कैसे बचा सकते है और फ़ोन हीट क्यो होता है इसके बारे में भी विस्तार से बताया है | तो दोस्तों उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी दोस्तों आप ऐसे ही सपोर्ट करते रहिये में आपके लिए ऐसे ही Mazedar  Facts  फैक्ट्स लता रहूँगा | 
दोस्तों चलिए अगली पोस्ट में फिर से मुलाकात होगी तब तक के लिए धन्यवाद 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.